आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने सरकार के खिलाफ निकाली रोष रैली

नालागढ़ः आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की नालागढ़ इकाई ने मांगों को लेकर नालागढ़ में आक्रोश रैली निकाली। यूनियन ने नायब तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांगें न मानने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

रैली को संबोधित करते हुए इकाई की प्रधान निर्मल कौर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आंगनबाड़ी वर्करों की मांगो की अनदेखी कर रही है। 45वें और 46वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है। सरकार ने प्री प्राईमरी नियुक्तियों से आंगनबाड़ी कर्मियों को बाहर कर दिया गया है। जबकि वर्तमान में छह साल के कम आयु के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही पढ़ा रही है लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़ेंः PM के खिलाफ़ अभ्रद टिप्पणी पर भड़की भाजपा, आप पार्टी के खिलाफ़ प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी वर्करों को ग्रेजुटी और अन्य सुविधा बहाल नहीं की गई। उन्होंने स्नातक की वरिष्ठता के आधार पर सुपरवाईजर के पदों की भरने की मांग की गई। नायब तहसीलदार आईडी शर्मा ने बताया कि उन्हेें ज्ञापन मिला है जिसे आगामी कारवाई के लिए संबंधित मंच पर भेज दिया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।