ब्लॉक समिती के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर भाजपा की सरदारी

एसके शर्मा। हमीरपुर

विकास खंड बिझड़ी में ब्लॉक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मंगलवार को निर्वाचित बीडीसी सदस्यों द्वारा चुने गए। ब्लॉक के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन के लिए चुनाव करवाया गया, जिसमें दोनों पदों पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस एक बार फिर चेयरमैन व वाईस चेयरमैन को अपनी झोली में डालने से पिछड़ गई है। भाजपा की तरफ से मंजू कुमारी को चेयरमैन व मुकेश कुमार को वाईस चेयरमैन चुना गया है। बिझड़ी ब्लॉक में भाजपा ने लगातार पांचवीं बार चेयरमैन व वाईस चेयरमैन के लिए बाजी मारी है। बताते चलें कि विकास खंड बिझड़ी में 25 बीडीसी वार्ड हैं। 25 वार्डों में से 18 बीडीसी सदस्य भाजपा के जीते थे। कांग्रेस के मात्र 7 बीडीसी सदस्य जीते थे।

बिझड़ी ब्लॉक में भाजपा ने एक बार फिर बाजी मार ली है। बिझड़ी व्लॉक में बीडीसी चेयरमैन पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने से भाजपा की बीडीसी सदस्य मंजू कुमारी बल्ह विहाल बार्ड को मिला है और वाईस चेयरमैन पद मुकेश कुमार बीडीसी सदस्य बणी बार्ड को मिला है। भाजपा व कांग्रेस ने चेयरमैन व वाईस चेयरमैन के लिए नामाकंन भरा था। भाजपा ने चेयरमैन के लिए मंजू कुमारी व वाईस चेयरमैन के लिए मुकेश कुमार से नामाकंन करवाया था। वहीं, कांग्रेस ने चेयरमैन पद के लिए अनीता कुमारी व वाईस चेयरमैन के लिए सुदर्शन शर्मा से नामांकन करवाया था। कांग्रेस को दोनों पदों के उम्मीदवारों 7-7 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा ने चेयरमैन पद के लिए मंजू कुमारी को 18 वोट व वाईस चेयरमैन पद के लिए मुकेश कुमार 17 वोट मिले है, जबकि वाईस चेयरमैन एक बोट रद़द हुआ है।

बिझड़ी ब्लॉक में भाजपा ने चेयरमैन पद के लिए 11 वोट से जीत हासिल की है व वाईस चेयरमैन के लिए 10 वोट से जीत हासिल की है। भाजपा ने जीत हासिल कर एक वार फिर बिझड़ी ब्लॉक में चेयरमैन व वाईस चेयरमैन पद पर अपना पश्चम लहराया है। ब्लॉक में भाजपा के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन बनने से भाजपा कार्यकर्ता में खुशी की लहर है। वहीं, पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने ब्लॉक के नवनिर्वाचित चेयरमैन मंजू कुमारी व वाईस चेयरमैन मुकेश कुमार को बधाई दी है।