आईटी पार्क का निर्माण न करना भाजपा की संकीर्ण मानसिकता : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा 29 करोड़ की लागत से चंगर क्षेत्र की लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों के बाशिंदों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा एक वर्ष के भीतर मुहैया करवा दी जाएगी। रविवार को दौलतपुर में गणेश घाटी युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक पवन काजल ने कहा कि इस पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने किया है। कार्य युद्ध स्तर पर जारी है एक वर्ष के भीतर दौलतपुर, जनयानकड़, समेला, कुल्थी, तकीपुर, धमेड़ व हार जलाड़ी के बाशिंदों को 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवा दिया जाएगा। पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद चंगर क्षेत्र के वासियों की मुख्यता पेयजल समस्या दूर हो जाएगी।

काजल ने कहा दौलतपुर में सरकारी आईटीआई के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए अब दूरदराज नहीं जाना पड़ रहा है। वहीं, तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन का निर्माण और उसमें कक्षाएं शुरू होने से स्थानीय युवतियों को शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ रहा है। काजल ने स्थानीय युवाओं से खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ-साथ पढ़ाई की तरफ विशेष ध्यान देने का अपील की, ताकि उज्जवल भविष्य बन सके। उन्होंने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि गगल में आईटी पार्क का निर्माण न करना भाजपा सरकार की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने युवा क्लब को 5100 रुपए देने की घोषणा की। गणेश घाटी युवा क्लब के गौरव ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की 20 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में युवा क्लब जनयानकड़ की टीम ने युवक मंडल दौलतपुर को पराजित कर ट्रॉफी में कब्जा किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश वालिया, पंचायत समिति सदस्य प्रिंस, पूर्व उपप्रधान सतीश सोनी, हेमराज, संजीव कुमार व सोनू सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।