डिजिटल इंडिया के युग में लाईनों में खड़े कर दिए लोग: चक्षु

पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे से सीधे जमा नहीं हो रहे बिजली बिल

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

डिजिटल इंडिया के युग में हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड की ओर से राज्य भर के सभी उपभोक्ताओं को लंबी कतारों में खड़ा कर दिया है। पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर-टू-सीएम एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि प्रदेश की सरकार व उनके बोर्ड भी अब लोगों को परेशान करने का कार्य कर रह हैं। पिछले कुछ समय से डिजिटल बिलों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को अब बोर्ड में बिल जमा करवाने के लिए पहुंचना पड़ रहा है।

 

एकदम से बिजली बोर्ड कार्यालय में पहुंचने से लोगों की लंबी कतारें लग रही है। वहीं बोर्ड की ओर से मात्र एक-एक कर्मी को दोपहर तक तैनात किया गया है, जबकि कुछ लोगों को अब बिना बिल जमा करवाए ही वापिस भी लौटना पड़ रहा है।
भाजपा के प्रदेश सह-प्रभारी मीडिया विश्व चक्षु ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने पेटीएम, गुगल-पे, फोन-पे सहित अन्य ऐप्प से बिल पेमेंट प्रणाली पर होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 28 लाख उपभोक्ता अब पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे से सीधे बिजली के बिल जमा नहीं करवा पा रहे हैं।

उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की वेबसाईट या एप्प पर जाकर ही बिलों का भुगतान करना पड़ रहा है, उसमें भी लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। साथ ही बिजली बोर्ड कार्यालयों में पहुंचने पर डेढ़ से दो घंटों तक लंबी कतारें लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। विश्व चक्षु ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस युग में प्रदेश कांग्रेस सरकार को राज्य के लोगों को इस तरह से परेशान नहीं करना चाहिए, उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उक्त सुविधा को बहाल कर लोगों को राहत प्रदान की जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें