भाजयुमो ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

शैलेश शर्मा । चम्बा

भाजयुमो ने नगर परिषद डलहौजी के वार्ड नंबर एक खोलपुखर के वन क्षेत्र में पौधे रोपकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण अभियान की अगुआई जिला चंबा के अध्यक्ष अनिल ढकोग ने की। इस अवसर पर नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष एवं प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य मनोज चड्ढा भी मौजूद रहे। मनोज चड्ढा, अनिल ढकोग, भाजयुमो जिला चंबा प्रभारी तपन मिहास, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अजय पलाह व भाजयुमो जिला महामंत्री बिक्रम जरयाल समेत युवाओं ने देवदार के लगभग दो सौ पौधे लगाए।

 

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य व  नगर परिषद् डलहोजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आह्वान पर भाजयुमो द्वारा प्रदेशभर में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया है जो 31 जुलाई तक चलेगा । इस कड़ी में जिला चंबा के पांचों विधानसभा हलकों में एक हजार पौधे प्रति विस क्षेत्र लगाए जाने का लक्ष्य रखा है और आज नगर परिषद डलहौजी में देवदार के दो सौ पौधे लगाए गए हैं। मनोज चड्ढा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति डलहौजी के युवा गंभीर हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला की सभी संस्थाओं और डलहोजी वासियों से आह्वान किया की छोटे छोटे समूहों में बंटकर ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाये।

Comments are closed.