पानी के मेन टैंक का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनकोटिया ने किया निरीक्षण

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जलशक्ति विभाग कांगड़ा के अधिशाषी अभियंता कैप्टन अमीत ड़ोगरा, एसडीओ पंकज चौधरी, जेई, नवदीप फीटर व सहायकों से मिलकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेश्वर मनकोटिया ने गांव वासियों की पानी संबंधित समस्याओं को लेकर कालका माता मन्दिर समीरपुर में मीटिंग की और नई स्कीम के लिए बने पानी के मेन टैंक का निरीक्षण किया। अधिशाषी अभियंता अमीत डोगरा ने मौके पर ही लोगों की पाईप बिछाने और एक छोटा वाटर टैंक बनवाने की मांग को निपटा दिया।

इसी के चलते नागेश्वर मनकोटिया ने कहा कि नवंबर माह के अंत तक इस स्कीम को चालू कर दिया जाएगा। इस स्कीम से जमानाबाद, अबदुल्लापुर, सहोड़ा, डुगयारी, समीरपुर खास, समीरपुर चकबन, जंयति माता, महेरना तथा त्रैबंला गांव लाभवंतित होंगे। उनके साथ समीरपुर खास व चकबन के प्रधान सुभाष, गुरवचन, पुर्व प्रधान स्वरूप और अन्य गांववासियों ने हिस्सा लिया और मौके पर समाधान करने के लिए विभाग का धन्यवाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें