कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स ने की बैठक

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
सिविल अस्पताल फतेहपुर के सभाहाल में मंगलवार को खंड चिकित्सक फतेहपुर आरके मैहता की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। इसमें रोगी कल्याण समिति चेयरमैन कम एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद मंडोत्रा विशेष उपस्थित रहे। बैठक दौरान खंड चिकित्सक फतेहपुर आरके मैहता ने बताया कोरोना बैक्सीन को लेकर आगामी 11 जनवरी को ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि कोरोना बैक्सीन को लेकर तैयारियों का निरीक्षण हो पाए। कोरोना बैक्सीन के लिए चिकित्सा खंड फतेहपुर के तहत छह जोन बनाए गए हैं, जिनमें फतेहपुर, धमेटा, रे, भरमाड़, रैहन व राजा का तालाब होंगे जहां कोरोना बैक्सीन लगाने की सुविधा दी जाएगी।

कोरोना वैक्सीन दो चरणों में लगाई जाएगी। दूसरा चरण 28 से 32 दिन के भीतर रखा जाएगा। वहीं, इस मौके पर डॉक्टर शैली शर्मा ने कोरोना के उतार-चढ़ाव व कोरोना वैक्सीन दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे विस्तार से बताया। तो वहीं चेयरमैन कम एसडीएम फतेहपुर ने भी प्रशासन की तरफ से कोरोना बैक्सीन द्वारा पूरा सहयोग देने का आश्बासन दिया । इस मौके पर डॉक्टर मंगल दास, हैल्थ एजुकेटर रजिंदर धीमान, वीडीओ फतेहपुर राज कुमार, सीडीपीओ रणजीत सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग रोहित गुलेरिया, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग एसएस कालिया, अधीक्षक ग्रेड टू प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय संजय गुलेरी सहित अन्य कुछ विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।