आपातकाल में भाजयुमो के सचिव भवानी पठानिया ने टांडा जाकर किया रक्तदान

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

एक तरफ लोग कोरोना वायरस की वजह से घरों से निकल नहीं पा रहे है, वहीं दूसरी तरफ य जनता भाजयुमो सचिव व नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य भवानी पठानिया ने शुक्रवार को टांडा मेडिकल कॉलेज जाकर आपातकाल में किया रक्तदान। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने बताया कि सुबह सुबह उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल हाथी धार (नूरपुर) निवासी रीता देवी, जिसका बहुत अधिक रक्तस्राव होने की वजह से हीमोग्लोबिन 3 ग्राम रह गया था, के अटेंडेंट का फ़ोन आया कि रीता देवी को तुरंत 3 यूनिट्स ओ+ की जरूरत है। उन्होंने अपने क्लब के सदस्यों को इसके बारे में व्हाट्सअप्प मैसेज किया तथा नगरोटा व कांगड़ा में भी अपनी सहयोगी संस्थाओं से बात की।

भवानी पठानिया ने जैसे ही मैसेज को देखा तो उन्होंने तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज जाने व रक्तदान करने का फैसला किया। उन्होंने टांडा जाकर न केवल रक्तदान किया बल्कि मरीज के परिजनों को हर सम्भव सहायता का आश्वासन भी दिया। आज भवानी पठानिया ने 11वीं बार रक्तदान किया। भवानी पठानिया ने बताया कि मुझे गर्व है कि मैं नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब का सदस्य हूं जिसने पूरे प्रदेश में रक्तदान को एक जन आंदोलन बनाने में अहम भूमिका निभाई है तथा जिसकी वजह से मुझे भी मानवता की सेवा करने का बार बार मौका मिलता है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान की मुहिम से जुड़ने की अपील की ताकि रक्त की कमी से कोई व्यक्ति किसी अपने को न खोए।