शरण कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

शिक्षकों एवं छात्राओं ने किया रक्तदान

अंकित वालिया। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वुमन घुरकड़ी में रेड रिबन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भगवान बुद्ध चेरिटेबल ब्लड सेंटर की और से आयोजित हुआ। ‘रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और नहीं हो सकता, क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायी माना गया है। रक्तदान शिविर में शिक्षकों, छात्राओं ने रक्तदान किया।

यह भी देखें : IGMC में आज मरीजों को झेलनी होगी परेशानी, रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने कहा कि शिविर में रक्तदाताओं की उत्साहित भागीदारी रक्तदान के प्रति व्यापक जागरूकता को दर्शाती है। कॉलेज छात्रा अनिका ने कहा के वह पहले भी दो बार रक्तदान कर चुकी है, तो उसके लिए रक्तदाता होना गर्व की बात है। रक्तदान एक इंसान का दूसरे इंसान के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है। कॉलेज चेयरमैन अंशुल सैनी ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा की जब भी मौका मिले तो “रक्तदान जैसा महादान” कार्य जरूर करना चाहिए, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके।