पांवटा साहिब में नमाज को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, तीन घायल

उज्जवल हिमाचल। पांवटा साहिब
सिरमौर जिला में एक मस्जिद में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पांवटा पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब स्थित मस्जिद में नमाज को लेकर एक व्यक्ति ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर मस्जिद कमेटी के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।

मस्जिद कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल रहीम कहना है कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर नौ में बनी मस्जिद में कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा था। लिहाजा, कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगाई गईं पाबंदियों को लेकर लोगों को अवगत करवाया गया। साथ ही अधिक भीड़ इक_ा न करने की बात भी कही, लेकिन दूसरे गुट के लोगों ने इसका विरोध किया और अचानक हमला कर दिया। हमले में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।