हिसाब-किताब काे लेकर भदसाली में खूनी संघर्ष, मामला दर्ज

पूजा शांडिल्य। ऊना

हरोली उपमंडल के लोअर भदसाली गांव में एक युवक द्वारा अपने ही मामा के सिर पर कस्सी से वार कर उसे लहूलुहान किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में मामा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जबकि वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुआ भांजा कुछ ही देर बाद अपने दो दोस्तों को साथ लेकर मौके पर आ पहुंचा और उन्होंने डंडों और रॉड से घर में मौजूद एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर डाली।

पुलिस ने लोअर भदसाली निवासी जनकराज की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए तीन युवकों को नामजद कर लिया है, जबकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक लोअर भदसाली निवासी निवासी जनक राज पुत्र मंगल सिंह ने बताया कि वह और उसका भाई धर्मचंद ठेकेदार से लेबर का हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान उनका भांजा सचिन हिसाब को लेकर तैश में आ गया और उसने आंगन में पड़ी कस्सी उठाकर जनक राज के सिर पर दे मारी और मौके से फरार हो गया।

कुछ समय के बाद सचिन अपने साथ डंडों और रॉड से लैस विशाल और अमरजीत नाम के दो लोगों के साथ फिर उनके घर वापस आ धमका। जहां जनकराज की अन्य बहन सुनीता से मारपीट की और गाली गलौज भी किया। आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकियां भी दी। डीएसपी हरोली अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 451, 323, 504, 506, 427 व 34 आईपीसी में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि आगामी कार्रवाई में लाई जा रही है।