NDRF के लिए खाका तैयार, प्रशासन ने 340 बीघा जमीन की फाइनल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला में प्रदेश की पहली एनडीआरएफ बटालियन के लिए बल्ह घाटी के बैहना व कुम्मी में 340 बीघा जमीन फाइनल कर दी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पंचायत प्रधानों को एनओसी व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए है। प्रशासन ने बल्ह के बैहना में 317 बीघा और कुम्मी पंचायत के घट्टा में 23 बीघा जमीन का चयन किया है।

बता दें कि बैहना में गत वर्ष जिला प्रशासन व एनडीआरएफ के आईजी, डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों ने मुआयना किया था। यहां से एनडीआरएफ को जल्दी मूवमेंट व क्विक रिएक्शन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा है। बैहना पंचायत की प्रधान कमला ने बताया कि बैहना व कुम्मी पंचायतों में एनडीआरएफ बटालियन के लिए जमीन को लेकर प्रसाशन के साथ एक बैठक हुई है, जिसमें दोनों पंचायतों से एनओसी मांगी गई है।

मंडी जिला के थलौट में वर्ष 2014 में व्यास नदी में हैदराबाद इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 छात्र बह गए थे, जिनकी तलाश में कई दिक्कतें आईं थीं। इस हादसे में सभी 24 छात्र मृत मिले थे। रेस्क्यू अभियान लगभग 20 दिन चला था। इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ बटालियन मुहैया करवाने की मांग की थी। वहीं, अब जल्द ही एनडीआरएफ बटालियन का कार्य शुरू होगा।