दुर्घटना को न्याैता दे रहा बोर्ड, विभाग बेखबर

एमसी शर्मा। नादौन

लेबर चौंक से पत्न बाजार की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर एनएच किनारे लगा एक बोर्ड दुर्घटना को न्याैता दे रहा है। यह साइन बोर्ड ऐसे स्थल पर लगा है, जहां पर अंदर जाने के लिए बड़े बहनों को तो दिक्कत हो ही रही है। वहीं, अंदर से आने वाले वाहन चालकों को एनएच पर मुड़ने के लिए दाएं तरफ से एनएच पर आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते हैं। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों विपन, आशुतोष, विजय, अग्रवाल, दिनेश, रमन, केशव व वीरेंद्र आदि ने बताया कि चुनावों के समय ड्यूटी के लिए इस रास्ते पर परिवहन निगम की बसें आते हैं, परंतु जब से यह बोर्ड लगा है, तब से बड़े वाहन चालकों को एनएच से पत्न बाजार की ओर जाने के लिए इस स्थल पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, जिससे एनएच पर जाम लग जाता है।

वहीं, दूसरी ओर पत्न बाजार की ओर से यदि कोई वाहन एनएच की ओर आ रहा हो, तो ऐसे वाहन चालकों को बोर्ड के कारण एनएच पर दाएं और से चल रहे वाहन दिखाई नहीं देते। इससे एनएच पर चल रहे तेज गति के वाहनों के कारण यहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है। इस संबंध में विभाग के एसडीओ नरेश कौशल ने बताया कि अति शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।