गोबिंद सागर झील में नाव पलटी: 3 युवक डूबे, 1 शव बरामद

एक ने तैरकर बचाई जान, आज गोताखोर ढूंढेंगे शव

उज्जवल हिमाचल। ऊना

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित गोविंद सागर झील में मंगलवार शाम को नाव पलटने से 3 युवक डूब गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, वहीं दो की तलाश जारी है। हालांकि, मस्ती के दौरान हादसे का शिकार हुए इन तीनों युवकों के साथ एक युवक और भी था, लेकिन वह तैरकर निकल गया। बहरहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ। इसका शिकार हुए युवकों में मकरेड़ का दीपक, नूरगाड़ी का जीवन कुमार और इनके दो साथी काला उर्फ करनैल व अमन कुमार हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ये चारों दोपहर में मौज-मस्ती करते-करते कोलका रायपुर मैदान के नजदीक स्थित गोबिंद सागर झील पर पहुंच गए। वहां मछुआरों के द्वारा लगाई गई एक किश्ती लेकर चारों झील में उतर गए। थोड़ा गहराई में जाने पर अचानक नाव पलट गई और चारों करीब 25 फीट गहरे पानी में डूबने लगे। इनमें तैरना जानने के कारण जीवन कुमार तो सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन इसके तीनों साथी डूब गए। पता चलने पर झील पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ तो कुछ ही देर में मकरेड़ के दीपक का शव बरामद कर लिया गया। इसके अलावा बाकी दोनों की तलाश जारी है। वहीं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने घटनास्थल का दौरा किया। इस बारे में एसडीएम विशाल शर्मा ने बताया कि चुरड़ी, थाना कलां और नूरगाडी के रहने वाले तीन युवक झील में डूब गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश के लिए रेस्क्यू चल रहा है।

उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लापता युवकों को तलाश की जा रही है। बुधवार को गोताखोरों की मदद भी ली जाएगी।