व्यास नदी में मिलेे डूबे दो नेपाली मजदूरों के शव

एससी शर्मा। नादौन

नादौन क्षेत्र में लग रहे धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के समीप व्यास नदी में सोमवार को डूबे दो नेपाली मजदूरों में से एक का शव एनडीआरएफ की टीम ने पानी से बरामद कर लिया है। जिसकी पहचान विमल के तौर पर हुई है। यह वही युवक है जो सबसे पहले पैर फिसलने से पानी में डूब था।हालांकि समाचार लिखे जाने तक तीसरे दिन भी दूसरे युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बुधवार सुबह से ही दुसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम ने नादौन पुलिस के सहयोग से मोर्चा संभाल लिया था और दो नावों के जरिए घटनास्थल के आसपास मजदूरों की तलाश की जा रही थी।

इसके साथ-साथ ड्रोन की सहायता से भी उनकी तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम में तीन अधिकारियों सहित 16 जवान इस कार्य में लगे हैं। पूरा सर्च ऑपरेशन थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल की अगुवाई में चलाया जा रहा है। जहां पर दोनों मजदूर डूबे हैं उस स्थल पर पानी की गहराई बहुत अधिक है और यहां पानी की झील बन चुकी है, जिसके कारण दोनों का पता लगाने में दिक्कत पेश आ रही थी परंतु शाम के समय विमल का शव मिल गया। वहीं मृतकों के परिजन भी बुधवार देर शाम घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

गौर हो कि सोमवार को एक ठेकेदार के माध्यम से नेपाल के दल बहादुर व विमल कुमार नौकरी की तलाश में प्रोजेक्ट में आए थे। जब ठेकेदार की बात कंपनी वालों से चल रही थी इसी दौरान चार या पांच मजदूर नदी की तरफ उतर गए, जहां पर विमल का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया, उसे बचाने उतरा दल बहादुर भी डूब गया। पता चलते ही कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया परंतु असफल रहे। इसके बाद मौके पर पहुंची नादौन पुलिस ने देर शाम तक सर्च अभियान चलाया। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है। तथा विमल के शव की परिजनों से शिनाख्त करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है।