सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की बधाई दी

उजज्वल हिमाचल। शिमला

आज बैसाखी है। बैसाखी मुख्‍य रूप से किसानों का पर्व है। यह पंजाब, हरियाणा और आसपास के प्रदेशों का प्रमुख त्योहार है। देश के अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग नामों से मनाया जाता है जैसे कि असम में बिहू, केरल में पूरम विशु और बंगाल में नबा वर्षा के नाम से लोग इसे मनाते हैं।

बैसाखी पर्व पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, “सुख-समृद्धि के पावन पर्व ‘बैसाखी’ के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली लेकर आए, यही कामना करता हूं।

बता दें कि 13 अप्रैल 1699 को सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में इसी दिन फसल पकने की खुशी में बैसाखी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। बैसाखी सिखों के नए साल का पहला दिन है। इस दिन लोग एक-दूसरे के घर जाकर बैसाखी की शुभकामनाएं देते हैं और जगह-जगह पर मेले लगते हैं।