उज्ज्वल हिमाचल। फतेहपुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर से सटे पौंग जलाशय में शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक तैरता हुआ शव देखा। जिसकी जानकारी तुरन्त स्थानीय पंचायत व प्रशासन को दी गई । शव की शिनाख्त पिछले कल पोंग में डूबे हुए मछुआरे के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार गत दिवस जगनोली निवासी रमेश उर्फ गुड्डू अपने सहयोगी के साथ पौंग जलाशय में मछली पकड़ने के लिये नाव में बैठकर जाल लगाने गया था । वहीं पानी में जब नाव डगमगाने लगी तो रमेश उर्फ गुड्डू पानी में ही गिर गया जबकि दूसरा सहयोगी नाव लेकर किनारे तक पहुंच गया । शोर मचाने पर लोग इकट्ठे हुए व प्रशासन भी पहुंच गया । काफी खोजबीन करने उपरांत अंधेरा होने तक कुछ भी पता न चल सका आखिरकार सुबह रमेश का शव पानी में तैरता हुआ किसी ने देखा।
पंचायत पूर्व प्रधान रणबीर सिंह ने शव की शिनाख्त करते बताया है शव गत दिवस पानी में डूबे हुए रमेश का ही है।
वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया पुलिस द्वारा गत दिवस अंधेरा होने तक खोजबीन की थी ।
वहीं शनिवार को खोजबीन करने के लिये एनडीआरएफ़ की टीम को बुलाया गया था लेकिन इससे पूर्व ही शव पानी में तैरता हुआ किसी व्यक्ति द्वारा देखा गया था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म को लेकर जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।