हिमाचल में जल्द शुरू होगी बोन ट्रांसप्लांट सुविधा : स्वास्थ्य मंत्री

उज्जवल हिमाचल। शिमला

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही बोन ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पास चिकित्सक उपलब्ध हैं। किडनी व बोन ट्रांसप्लांट सेवाओं को तेज गति लागू करने के मद्देनजर सरकार ने स्टेट ऑर्गन्स ट्रांसप्लांट ऑरगेनाइजेशन (सोटो) का गठन किया है। आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो चुकी है और अभी तक पांच लोगों का सफल गुर्दा प्रत्यारोपण किया जा चुका है।

प्रदेश के पहले 20 रोगियों का मुफ्त में गुर्दा प्रत्यारोपण होगा। सरकार ने गुर्दा प्रत्यारोपण योजना को हिम केयर योजना में शामिल कर लिया है। वे सोमवार को विधानसभा में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार व सुधारीकरण को लेकर नियम 130 के तहत हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।

डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए बीते चार सालों में अभूतपूर्व कार्य सरकार ने किए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश में अव्वल आंका गया है। स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों और आशा कार्यकर्ताओं के बूते विभाग ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 डायलिसिस यूनिट स्थापित किए गए हैं। हमीरपुर मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन जल्द स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कालेज के भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल के लिए सीटी स्कैन मशीन की खरीद प्रक्रिया पूरी हो गई है और इसी माह यह मशीन स्थापित कर दी जाएगी। नाहन मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन मशीन लगा दी गई है, जबकि सोलन में इसकी प्रक्रिया जारी है। वहीं, चंबा मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन मार्च माह से पहले स्थापित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कालेज के लिए एमआरआई मशीन भी खरीदी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेडियोलॉजिस्ट की कमी है। बीते चार सालों में 16 सौ चिकित्सकों की भर्ती सरकार ने की है।