सिल्ह स्कूल में लगाई गई पुस्तकों की प्रदर्शनी

एमसी शर्मा। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिल्ह में शुक्रवार को प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पुस्तकालय में रखी गई क्रांतिकारियों एवं देश भक्ति से संबंधित लिखी गई पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों व स्टाफ को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। ये पुस्तकें देश की आज़ादी में शहीद होने वाले वीरों व वीरांगनाओं के इतिहास के ऊपर लिखी गई हैं। बच्चे ये जानकर बहुत उत्साहित हुए।

यह भी देखें : BBN की झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों में शिक्षा की ‘अलख’ जगा रहा नालागढ़ प्रशासन, बच्चे हाथों में किताबें लिए उज्जवल भविष्य का संजो रहे सपना…

इसी कड़ी में स्कूल के पुस्तकालय प्रभारी तोमीर शर्मा ने बच्चों को यह पुस्तकें जारी की। इस अफसर पर उपप्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर, प्रदीप वालिया, राज कुमार, राजीव कुमार, धर्म पाल, आशा कुमारी, निशा कुमारी व डीपीई सुदर्शन मोहन साथ में कक्षा 7वीं व 8वीं के बच्चे आदित्य, अंशुमान, कशिश, शिखा, अभय शिवांश, सुदीक्षा, कृतिका, आर्यन, गौरव, अंकिता, प्रिंन्स, सजजता, अंजलि, सागर, निखिल व श्रुति इत्यादि ने पुस्तकें लीं।