रोटरी क्लब शाहपुर ने दिव्यांग बच्चों को किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब शाहपुर के द्वारा राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला बोह के अधीन आने वाली विभिन्न 8 पाठशालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को रोटरी क्लब शाहपुर के द्वारा गर्म कपड़े एवं अन्य सामग्री देकर बच्चों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों सहित अन्य बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सब को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत हार बोह के उपप्रधान पप्पू राम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन सीएल डोगरा, चेयरमैन रोटेरियन राजेश राणा, पूर्व प्रधान रोटेरियन बीएस पठानिया, वित्त सचिव रोटेरियन नरेश लगवाल तथा रोटेरियन भूपेंद्र परमार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन रोटेरियन राजेश राणा, रोटरी क्लब के प्रधान सीएल डोगरा तथा पूर्व प्रधान रोटेरियन बीएस पठानिया ने विश्व दिव्यांग दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान केंद्र मुख्य शिक्षिका शशि पठानिया, सुरेंद्र कुमार, पिंकू राम तथा रमेश कुमार ने इस कार्य के लिए रोटरी क्लब शाहपुर का धन्यवाद किया और कहा कि धारकंडी क्षेत्र में रोटरी क्लब शाहपुर की यह अनोखी पहल है।