सत्तासीन व विपक्षी दोनों पार्टियों बौखलाहट में कर रही अंधाधुन घोषणाएं: मनीष सरीन

तलविंदर सिंह । बनीखेत

आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष मनीष सरीन ने कहां है की जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की नीतियों को मुफ्त खोरी बेतुके जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके विरोध करती है। और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ही नीतियों की नकल करके हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं के बस किराए को 50% माफ करने, ग्रामीण क्षेत्र में पानी बिल माफ करने, 125 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त करने की घोषणा की है।

पड़ोसी राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी आने पर भारतीय जनता पार्टी को अपने आम आदमी पार्टी की मौजूदगी का डर है । जो सत्तासीन व विपक्षी दोनों पार्टियों से बौखलाहट में अंधाधुन घोषणाएं करवा रहे हैं। अगर हिमाचल की जनता से इतना ही प्यार होता तो यह घोषणा साढे 4 साल पहले ही करनी चाहिए थी ।

अब चुनावी दौर शुरू हो चुका है और अब यह घोषणाएं करने से कोई फायदा नहीं यह जनता है सब जानती है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही साथ में बिजली मुफ्त करने की घोषणा कर चुके हैं जिसे वर्तमान घोषणा में बढ़ाकर 125 मिनट किया गया है ।आम आदमी पार्टी की है नीतियों के नकल करके लोगों के दिलों को जीतना बहुत मुश्किल है ।