बरसात में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे बराड़ व मुनीष

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
भारी बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड और पहाड़ों से पत्थर टूट कर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी नुकसान हुआ है। जिस कारण बेदी, भडियाड़ा व मैहरना की सड़क बह गई और लोगों का सड़क पार करना मुश्किल हो गया है।
बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है, जैसे ही इस समस्या के बारे जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ व प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष को पता चला तो तुरंत इस गांव में पहुंच गए और वहां पर लोगों से बातचीत की।
लोगों ने कहा कि गांव को जाने के लिए यह एक अहम रास्ता है जो भारी बरसात के कारण बह गया है, जिससे कि जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव वासियों ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
इस मौके पर रमेश बराड़ व मुनीष शर्मा ने संबंधित विभाग को फोन करके सूचित किया कि इस रास्ते को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। ओनर ने गांव वासियों से बात की है कि अगर कोई अपनी जगह दे तो वह यहां से टेंपरेरी  रास्ता निकलवा देते हैं।
उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करके इस समस्या के बारे में उन्हें अवगत करवाएंगे ताकि जल्द से जल्द ग्रामीणों को रास्ते की समस्या से निजात मिल सके, ताकि ग्रामीणों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।