BREAKING नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, 21 जवान अभी भी लापता

उज्जवल हिमाचल । डेस्क

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान 22 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 21 सैनिक लापता है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता सैनिकों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन को तेजी से चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से अभी शहीदों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

 

बचाव दल के सदस्य काफी संख्या में वहां मौजूद हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि 7 घायल सुरक्षा कर्मियों को इलाज के लिए रायपुर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है, जो खतरे से बाहर हैं।

आगे उन्होंने बताया कि कुछ देर पहले गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया। उन्होंने सीआरपीएफ महानिदेशक को राज्य में भेजा है। मैं शाम को गुवाहटी से छत्तीसगढ़ लौटूंगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शनिवार को जानकारी दी थी कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुआ।

पिछले 10 दिनों से छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के एक शीर्ष नक्सली मादवी हिडमा के ठिकाने के बारे में जानकारी मिल रही थी। उसका नाम 2013 के झीरम घाटी में हुए हमलें सहित कई बड़े हमलों से जुड़ा हुआ है। 2013 में झीरम घाटी नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित 30 से अधिक लोग मारे गए थे।