BREAKING, कैबिनेट की बैठक खत्म, MTS रखने का रास्ता साफ, अब मैरिट आधार पर होगी न्युक्ति

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरी की अध्यक्षता मंे हो रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई हैं। बैठक में एसटीएस वर्करों को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं। जिसके तहत मल्टी टास्क वर्कर को मेरिट के आधार रखने को मंजूरी दी गई है। कंडाघाट, सोलन, व पावटा के लिए रिवाइज्ड प्लान बनाया गया है। कैबिनेट में छात्रों को लैपटॉप देने का भी निर्णय लिया गया है।