लंबे समय बाद हुई बज्रेश्वरी मंदिर ट्रस्ट की बैठक

अंकित वालिया। कांगडा

कांगड़ा मंदिर में मंदिर ट्रस्ट की मासिक बैठक के दौरान उप मंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जो लेटर डीसी राकेश प्रजापति ने जारी किया था उसपर अमल करते हुए मंदिर बाजार के दुकानदारों का 3 महीने का किराया अप्रैल से जून का लॉकडाउन के दौरान काम न होने की वजह से माफ किया गया है। बैठक का ब्यौरा देते हुए एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने कहा कि कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते मंदिर की अमदन लगभग शून्य हो चुकी है।

इसलिए जब तक मंदिर नहीं खुलते हैं, तब तक किसी को भी मंदिर की तरफ से वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति द्वारा जिन गरीब बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई थी। वह मंदिर बंद होने के चलते उनको नहीं दी जा सकी है। उनमें से कईयों की शादियां हो चुकी हैं और मंदिर खुलने के बाद उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मीटिंग के दौरान वह मंदिर के अधिकारियों से मिले व उनके सुझाव सुने।

उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रांगण में चांदी के निर्माण से बनी हुई चीजों को एक श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से उन पर सोने की परत चढ़ाना चाहते हैं, जिस पर सभी ने सहमति जताई। उन्होंने इच्छा जताई कि यह काम जल्द से जल्द शुरू हो जाए। बैठक के दौरान माता के बाद के बारे में भी चर्चा की गई व मंदिर के पास बने कम्युनिटी हॉल के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में कुछ जनरल मुद्दे जैसे कि सीवरेज व्यवस्था, पीडब्ल्यूडी, लंगर हॉल में हो रहे पानी के रिसाव के बारे में चर्चा
की गई।

अभिषेक वर्मा ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार जब भी मंदिर खोलने के बारे में आदेश मिलते हैं, तो उससे पहले भी वह स्वयं मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। वह स्वयं भी चाहते है की मंदिर जल्द से जल्द खुल जाए। अब से मंदिर ट्रस्ट की बैठक नियमित तोर से हर माह हुआ करेगी। इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा, तहसीलदार विजय सांगा, मंदिर ट्रस्टी पंडित रामप्रसाद शर्मा सहित कई लाेग उपस्थित रहे।