हिमाचल : अरे ये क्या? किसने ताेड़े मकान के ताले, देर रात लगाई आग?

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा में बीती देर रात दूंगा बाजार के वार्ड-6 कुम्हार गली में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल के ऊपर बने टीन के शेड में रखी लकड़ियों में आग लगाई गई। व्यक्ति मकान की दूसरी मंजिल से ताला तोड़कर मकान के भीतर पहुंचा था, जहां उसने एक अलमारी का ताला तोड़कर भी उसमें समान को खंगाला। वहां से उसके बाद व्यक्ति ऊपर छत पर बने एक टीन के शेड पर गया, जहां उसने उसमें रखी लकड़ियों पर आग लगाई। इससे उस शेड के भीतर रखी करीब 15 से 20 हजार की लकड़ी जलकर खराब हो गई।

यह भी देखें : मोदी का मंडी दौरा: जनसभा में बस ये चीजें ही ला सकेंगे लोग, इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान…

स्थानीय लोगों ने मकान के ऊपर धुआं व आग निकलती देख देर रात अग्निशमन विभाग व पुलिस थाना में इस बारे में सूचना दी। इसी के साथ करीब 10-12 स्थानीय लोगों ने मिलकर अग्निशमन विभाग के पहुंचने तक आग बुझाने का खुद भी प्रयास किया। अग्निशमन विभाग के मौके पर पहुंचने तक काफी हद तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इसके साथ अग्निशमन विभाग ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। मकान मालिक काफी समय से कांगड़ा शहर के साथ लगते जोगीपुर गांव में रह रहा है। इस घटना की सूचना मिलने पर मकान मालिक भी रात को मौके पर पहुंचा व स्थिति को जांचने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को उसने अपना बयान दर्ज करवाया।

मकान मालिक सुनीत शर्मा ने बताया कि मकान की छत पर एक छोटे से शेड पर काफी मात्रा में लकड़ियां रखी हुई थी, जिस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी है। उससे उन्हें करीब 15 से 20 हजार का नुकसान पहुंचा है, जिस तरह से व्यक्ति घर पर दाखिल हुआ है। ऐसा लग रहा था कि व्यक्ति किसी चोरी की मंशा से दाखिल हुआ है व कुछ हाथ न लगने के कारण उसने ऊपर की मंजिल पर बने शेड के भीतर रखी लकड़ियों पर आग लगा दी। उन्होंने बताया की उन्हें इस मामले पर किसी पर शक नहीं है। क्योंकि घर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। यह घटना रात करीब 2:15 बजे घटित हुई।