लापरवाही! 78 लाख की पाइप लाइन जगह-जगह से लीक, फालतू बह रहा हजारों लीटर पानी

शुभम सूद। बैजनाथ

बैजनाथ में आईपीएच विभाग द्वारा माधोनगर पंचायत से हरेड़ पंचायत के गांव बल तक नई पाइप लाइन का लगभग 78 लाख रुपये की स्कीम योजना के तहत जाल बिछाया गया है। लेकिन, हाल ही में बिछाई गई इस नई पाइप लाइन में जगह-जगह से पानी लीकेज हो रहा है। जिससे हजारों लीटर पानी फालतू बह रहा है।

वहीं, बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव ने कहा कि पुरानी पाईप लाइन को बदल कर हाल ही में नई पाईप लाइन में पीने के पानी की स्कीम को डाला गया। परंतु मौजूदा समय में विभाग की लापरवाही के चलते जिस भी ठेकेदार को इस कार्य को दिया गया था उनकी लापरवाही के चलते लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पूरी पाईप लाईन जगह जगह से लीक हुई पड़ी है जिससे पीने का पानी व्यर्थ हो रहा है। राव ने विभाग के अधिकारियों पर स्वाल उठाते हुए कहा है कि जहां एक तरफ़ पहले से ही माधोनगर ,कन्दराल, हरेड़ पंचायतों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।

वहीं, दूसरी और नई पाइप लाइनों की दयनीय हालत के चलते ग्रामीणों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राव ने विभाग से गुहार लगते हुए कहा है कि पूरी पाईप लाइन को पुनः चेक करवाकर पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को समस्या का सामना ना करना पड़े।