हिमाचल : सुंदरनगर की नेहा ने बढ़ाया प्रदेश सहित जिला का नाम

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की छात्रा नेहा ने संपूर्ण प्रदेश सहित जिला का नाम गौरान्वित किया है। मात्र 20 वर्षीय नेहा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेहा कॉलेज में बीए फाइनल की छात्रा हैं। खिताब जीतने के उपरांत रविवार को सुंदरनगर पहुंचने पर विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने नेहा का स्वागत किया और उसकी उपलब्धि पर संपूर्ण परिवार को शुभकामनाएं दी। नेहा ने जमा दो कक्षा से बॉक्सिंग को लेकर अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी।

  • MLSM कॉलेज मात्र 20 वर्षीय छात्रा नेहा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
  • सुंदरनगर पहुंचने पर नेहा का विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने किया स्वागत
  • विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने नेहा और परिवार को दी शुभकामनाएं

प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस मनायगी काला दिवस…

इसके उपरांत नेहा ने कॉलेज में भी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए खिताब अपने नाम करवाया है। नेहा के पिता सुरेंद्र कुमार पेशे से ठेकेदार और माता गीता देवी गृहिणी हैं। इससे पूर्व नेहा ने यूथ ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश में रजत पदक प्राप्त किया था। इस अवसर पर नेहा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का नेतृत्व कर इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतना उनके लिए एक गर्व का विषय है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु और परिजनों को दिया है।

वहीं, नेहा के स्वागत समारोह पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर लगातार खेल गतिविधियों में नाम कमाने में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में पढ़ने वाली नेहा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश सहित सुंदरनगर का नाम रोशन किया है। उन्होंने नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।