फिर लौटी स्कूलों में रौनक

विभाग के आदेशानुसार नियमों का पालन करते हुए विद्यालय आ रहे हैं बच्चे

एमसी शर्मा। नादौन

सोमवार 2 नवंबर से शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एसओपी के नियमों का पालन करते हुए हिमाचल प्रदेश के सभी विद्यालयों को खोला गया। विद्यालयों में विद्यार्थियों के आने से रौनक दिख रही है। इससे पहले भी समस्या समाधान हेतु विद्यार्थी 21 सितंबर से माता-पिता की लिखित अनुमति लेकर आ रहे थे। आज भी विद्यार्थी माता-पिता की लिखित अनुमति लेकर मास्क, सैनेटाइजर व पानी की बोतल इत्यादि आवश्यक वस्तुओं को लेकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विद्यालय आ रहे हैं।

इस अवसर पर राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में भी नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा तक की छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने हेतु विद्यालय आई। जानकारी देते हुए नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि आज विद्यालय में लगभग 100 बच्चे शिक्षा प्राप्त करने हेतु आए हैं। सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित और प्रेरित किया गया, ताकि विश्व व्यापक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सके।

सभी छात्राएं नियमों का पालन और सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी पढ़ाई कर रही हैं। प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने भी छात्राओं को सुरक्षित रहने हेतु निर्देशित किया और बताया कि विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा हेतु सभी सुरक्षित उपायों को किया जा रहा है और बच्चों की सुरक्षा हेतु समय-समय पर विद्यालय को सैनेटाइज भी किया जाएगा।

कन्या विद्यालय में लगभग 600 छात्राएं अध्ययन करती हैं, जिनमें से 413 छात्राएं 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ती हैं। एसओपी के नियमों का पालन करते हुए शिफ्ट में छात्राओं को विद्यालय बुलाया जा रहा है, ताकि सामाजिक दूरी को सुनिश्चित किया जा सके और सभी बच्चे अध्ययन भी कर सकें।