अब कांगड़ा उठाएगा बू्रबेक्स रेस्टोरेंट में बनी कॉफी व व्यंजनों का जायका

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

देश की राजधानी में अपने स्वादिष्ट व्यंजनों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रसिद्ध रेस्टोरेंट एवं होटल कंपनी में अब प्रदेश के कांगड़ा के वीरता में अपनी पहली ब्रांच का शुभारंभ कर दिया है। इसका शुभारंभ करने शनिवार को बास्केटबाल के प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुनीष शर्मा पहुंचे। मुनीष शर्मा का वहां पहुंचने पर ब्रूबेक्स रेस्टोरेंट व कैफे के प्रबंध निदेशक राजेश चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इसके उपरांत उन्होंने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुनीष शर्मा ने रिवन व केक काटकर ब्रूबेक्स रेस्टोरेंट व कैफे का शुभारंभ किया।

  • कांगड़ा में खुला ब्रूबेक्स रेस्टोरेंट व कैफे
  • प्रदेश बास्केटबाल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुनीश शर्मा ने किया शुभारंभ

 

इस दौरान मुनीष शर्मा ने रेस्टोरेंट के मालिक व स्टाफ को इसके शुभारंभ पर शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर ब्रूबेक्स रेस्टोरेंट व कैफे के प्रबंध निदेशक राजेश चौधरी ने कहा कि हमारे रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि इसे इस तरह से बनाया गया है कि जहां ग्राहक यहां बैठकर ठीक उसी तरह महसूस होगा जैसे कि वह किसी फाइव स्टार होटल में बैठा हो। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के व्यंजनों में क्वालिटी और शुद्धता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कांगड़ा के वीरता में खुले इस रेस्टोरेंट में उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए यहां पर विभिन्न लजीज व्यंजनों का मेनू तैयार किया गया है। इस कैफे की खास पेशकश जहां यहां बनने वाली कॉफी रहेगी। वहीं, इंडियन व चाइनीज व्यंजन भी ग्राहकों को लुभाएंगे।