ब्रेकिंग : नरम पड़ी सरकार, कांग्रेस के विधायकों का निलंबन रद्द

सत्तापक्ष और विपक्ष में सुलह, प्रस्ताव पर चर्चा के बाद हुआ फैसला

उज्जवल हिमाचल। शिमला

विधानसभा में छह दिन के गतिरोध के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष में सुलह बन गई है। कांग्रेस के विधायकों का निलंबन रद्द हो गया है। गतिरोध को खत्म करने के लिए स्पीकर चैंबर में गतिरोध टालने के लिए बैठक हुई।

बैठक मे सीएम के अलावा संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, विपक्ष की तरफ से पांच संदस्य, आशा कुमारी सुखविंदर सिंह, जगत सिंह नेगी, रामलाल ठाकुर, कर्नल धनी राम शांडिल मौजूद रहे। इसके बाद सदन में प्रस्ताव लाया गया, जिस पर चर्चा के बाद कांग्रेस विधायकों का निलंबन रद हो गया।