लाखों का बजट फिर भी कहीं जर्जर तो कहीं किराए पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

महिला एवं बाल विकास विभाग तीसा के 148 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहे हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को और आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से 148 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहे हैं। ऐसे में कई दफा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकार को सूचित किया गया है। और सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन बनाने की मांग की गई। परंतु अभी तक किसी भी सरकार की ओर से इस मांग को पूरा नहीं किया गया है।

सरकार की ओर से स्कूली बच्चों और आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई गई है। ऐसे में सरकार को एक मर्तबा आंगनबाड़ी केंद्रों की ओर ध्यान देना चाहिए एताकि आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन हो और अधिक से अधिक मात्रा में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः विश्व कप मैचों का धर्मशाल में शोर खत्म, क्रिकेट प्रेमियों के लिए नई खुशखबरी

कहा सरकार जल्द से जल्द अंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन बनाएं

इस बारे महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय तीसा में कार्यरत सुपरवाइजर पूजा कुकरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इस क्षेत्र में कुल 195 आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें से 20 सरकारी भवन में चल रहे है और बाकी के 148 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहे हैं। वहीं 27 आंगनबाड़ी केंद्र प्राइमरी स्कूलों में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे कई बार सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन बनाएं।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें