बिग ब्रेकिंग : हटली में चली गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत हटली में बीती शाम को गोलियां चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन आया है प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पंचायत के कमल चंद व होशियार का परिवार पिछले काफी समय से रास्ते को लेकर आपस में झगड़ते आये हैं। जिनकी पहले भी शिकायत दर्ज हो चुकी है। वहीं बीती शाम दोनों परिवारों में फिर झगड़ा हो गया जिस दौरान गोलियां चलने की आवाज दूर-दूर तक गई। इसी के बीच दोनों परिवारों के सात लोग जख्मी भी हो गए जिनका पुलिस दबारा मेडिकल भी करवाया गया है। बता दें दोनों परिवारां ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में लिखित शिकायत दी गई है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

जिनमें होशियार सिंह के परिवार से पवन सिंह ने शिकायत में कमल चंद पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया है वहीं कमल चन्द ने भी दूसरे पक्ष पर मारपीट का इल्जाम लगाया है। दोनों पक्षो की शिकायतों पर पुलिस ने भिन्न-भिन्न धाराओं व आर्म्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बताया पवन सिंह ने आरोप लगाया है कि कमल चन्द ने गोलियां चलाई हैं। वहीं पुलिस की टीम घटनास्थल पर जांच के लिये रवाना कर दी गई है।