नूरपुर में आभूषणों की दुकान पर भारतीय मानक ब्यूरो ने मारा छापा

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर आज भारतीय मानक ब्यूरो की तीन सदस्यीय टीम ने नुरपुर शहर में सोने चांदी के आभूषणों का व्यापार करने वालो की दुकानों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर टीम ने भारत सरकार दारा पंजीकरण करवाए गए कुछ आभूषणों की दुकानों के सैंपल भी लिऐ। उन सोने के आभूषण व्यापारियों को भी हिदायतें भविष्य में दी गई कि सोने के आभूषणों के व्यापार के लिए पहले अपना पंजीकरण करवाऐं। नुरपुर शहर मे काफी व्यापारी निरीक्षण में ऐसे मिले जिन्होंने अपना पंजीकरण अभी तक नहीं करवाया है।

भारत सरकार के आदेश पर यह टीम सोने के आभूषणों की यह जांच कर रही हैं कि सरकार द्वारा स्वीकृत सोने के आभूषण उतने कैरट के है या नही या इन आभूषणों पर हाल मार्केटिंग की मोहर लगी है या नहीं। भारत सरकार की इस योजना के धरातल पर आने से सोने के आभूषणों का व्यापार करने वाले कुछ व्यापारी खुश और कुछ मायूस अवश्य दिखाई दिए उसका कारण एक तरफ कोरोना की मार से परेशान दूसरी तरफ भारत सरकार के इस फरमान एच यूआईडी से परेशान।

जिन पजीकृत दुकानदारों की टीम द्वारा सैमपलिग की गई उनमें सभी सोने के आभूषण है जो इन लिए गए नमूनों की गुणवत्ता का आकलन रिपोर्ट आने पर करेंगे हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में भारत सरकार के इस विभाग का कार्यलय हैं। टीम के सदस्यों ने वताया कि भारत सरकार की यह योजना काफी समय से लागू है। लेकिन इस पर कुछ आभूषण व्यापारियों ने दफ्तर में अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया जो अवैध रूप से यह कारोबार चला कर भारत सरकार के आदेशों पर. अमलीजामा नहीं पहना पा रहे है। टीम मौके पर जाकर खुद इस मामले का जायजा ले रही हैं।

इतना ही नहीं आभूषणों की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को अपना आधार कार्ड भविष्य में दुकानदार को पजीकृत करवाना होगा। सरकार द्वारा जो आभूषणों के कैरट फिक्स किऐ हैं उस आभूषण का वही कैरट मार्का होना चाहिए। भारत सरकार ग्राहकों को वाजार में असली नकली आभूषणों की संतुष्टि के लिए इस अभियान को जागरूक किऐ हुए हैं ।