अफसरशाही और सियासत की भेंट चढ़ा बस अड्डा

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले मैहरे में बनने वाला बस अड्डा पिछले कई वर्षों से सियासत के साथ-साथ अफसरशाही की बली चढ़ गया है। हर बार यहां बस अड्ड बनाए जाने को लेकर बड़े बड़े दावे व वादे होते आए हैं। लेकिन जमीन हकीकत बयां कर रही है कि बस अड्डा है या नहीं। बस अड्डे की मांग वर्षों से होती आ रही है। हर बार इस अड्डे को मुद्दा बनाकर सिर्फ पब्लिसिटी ही होती आई है। आज दिन तक लोगों को बस अड्डा नसीब नहीं हो पाया। हालांकि बस अड्डे के लिए भूमि का चयन कर शिलान्यास भी हो चुका है।

  • शिलान्यास तक सिमटा मैहरे में बनने वाला बस स्टैंड
  • वर्षों बीत जाने के बाद भी बस स्टैंड का सपना नहीं बन पाया हकीकत
  • एनएच किनारे खड़ी करनी पड़ रही बसें

बात सिर्फ शिलान्यास तक की सिमट कर रह गई। बताते चलें कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में मैहरे में बस अड्डे के लिए भूमि का चयन कर शिलान्यास तक कर दिया था। शिलान्यास के बाद सता परिवर्तन होते ही कांग्रेस सरकार प्रदेश आ गई व इसका काम ठंडे बस्ते में चला गया। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की गई। जब उस समय निर्माण के लिए भूमि के कागजात खंगाले गए, तो पता चला कि भूमि बस अड्डे के लिए पर्याप्त नहीं है। भूमि उपलब्ध न होने के कारण क्षेत्र के लोगों की बस अड्डे के लिए जगी उम्मीद धराशाही हो गई। इसके बाद मैहरे में चिह्नित की गई भूमि बस अड्डे के लिए पर्याप्त न होने के कारण बस अड्डे को बडसर में शिफ्ट करने की सरकार ने योजना बनाई, लेकिन यह योजना कभी फाइलों से बाहर नहीं निकल पाई।

अब प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सत्ता पर काबिज है और कार्यकाल भी अब पूरा होने वाला है, लेकिन स्थानीय लोगों का बस अड्डे का सपना अभी भी मात्र सपना ही बना हुआ है। हालांकि सत्ता पक्ष व विपक्ष बस अड्डे के मुद्दे को लेकर एक-दूसरे के ऊपर खूब कीचड़ उछालते रहे हैं, लेकिन शिलान्यास के लगभग 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी बड़सर वासियों को बस अड्डा नसीब नहीं हो पाया है।

गौर करने वाली बात है कि मैहरे बड़सर में बस अड्डा न होने के चलते बसें हाई वे के किनारे ही खड़ी रहती है, जिससे वाहन चालकों के साथ साथ स्थानीय लोग भी दिक्कतें झेल रहे हैं। उधर, एसडीएम बड़सर शशी पाल शर्मा ने बताया कि मैहरे में बस अड्डा बनना प्रस्ताविक है। उन्होंने कहा कि जमीन का चयन होते ही बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।