बिलासपुर में दिखी बर्निंग कार…! चालक घायल

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत स्वाहण के मेहला में एक गाड़ी आग की भेंट चढ़ गई। हादसे में कार चालक भी बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए कोठीपुरा स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार चालक श्याम लाल निवासी मेहला ने बताया कि वह अपनी कार को लेकर घर जा रहा था कि अचानक चलती गाड़ी में उसे कुछ जलने की बदबू आई। इस पर उसने अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा करके जैसे ही गाड़ी का बोनट खोला, वैसे ही कार में धमाके के साथ आग भड़क गई।

इस हादसे में श्याम लाल का चेहरा व छाती भी बुरी तरह से झुलस गई। घायल श्यामलाल एम्स में उपचाराधीन है। श्याम लाल के मुताबिक उसने हाल ही में 8 मई को ही इस नई गाड़ी को खरीदा था। नई कार में आग लगने के पीछे क्या कारण रहा, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...