हिमाचल में लू का अलर्ट…! टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश के निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर रविवार को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा। गर्मी पिछले तापमानों का रिकॉर्ड तोड़ने लगी है। राज्य की राजधानी शिमला में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। ऊना भी सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि 2014 में भी 31 मई को शिमला में 30.6 डिग्री तापमान रहा था।

मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शिमला में इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा और पारा 30.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के  अनुसार, शिमला में 27 मई 2010 को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इससे पहले 20 मई को शिमला में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि 27 मई से 30 मई तक अगले चार दिनों के दौरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी और सोलन में अलग-अलग स्थानों पर गर्मी पड़ने के संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी जारी रही तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री ज्यादा चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जंगलों को आग तापमान को ओर ज्यादा बढ़ा रही है। ग्लोबल वार्मिंग भी इसका बड़ा कारण है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...