दिव्यांग महिला के साथ कंडक्टर ने की ऐसी हरकत

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर क्षेत्र में दिव्यांग महिला को सरकारी बस में सफर करने के लिए कंडक्टर के दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा है। महिला के अनुसार बस तय समय से पहले सड़क से गुजर रही थी, तो उसने हाथ के इशारे से बस को रुकवाना चाहा। बस के न रुकने पर बस में बैठी दूसरी सवारियों के कहने पर बस को रोका गया लेकिन बस में बैठते ही कंडक्टर दुर्व्यवहार पर उतारू हो गया। मामला उपमंडल बड़सर के अंतर्गत महारल क्षेत्र का है।

पीड़ित रचना ठाकुर के अनुसार घोडी धबीरी से हमीरपुर बस पर वो पिछले कई सालों से सफर कर रही है लेकिन जिस तरह का दुर्व्यवहार इस कंडक्टर द्वारा किया गया, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। पहले तो बस नहीं रोकी गई और जब सवारियों के कहने पर बस रुकीं, तो चढ़ते चढ़ते ही बस को चला दिया गया। जब कंडक्टर से कारण पूछा गया तो उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। इसके बाद जब उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कहीं गई, तो कंडक्टर का कहना था कि जिससे मर्जी शिकायत करों। रचना ने कहा कि दिव्यांग होने के कारण उन्हें प्रदेश सरकार ने मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी हुई है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बस के परिचालक उनसे दुर्व्यवहार करते फिरें। कंडक्टर के दुर्व्यवहार से आहत होकर पीड़िता ने एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री व आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

उधर आर.एम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने कहा कि दिव्यांग महिला से कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार का मामला गम्भीर है। ईमेल के माध्यम से महिला की शिकायत मिल गई है। छानबीन करके जो भी उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी।