Business Idea: इस बिजनेस में एक बार लगाएं सिर्फ 50 हजार रुपये, 5 साल तक होगी कमाई

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। अगर आपकी नौकरी कोरोना या किसी और बजह से छुट चुकी है। तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है। आजकल सहजन  (Sahjan farming) की खेती पर लोगों का फोकस तेजी से बढ़ा रहा है।

इसकी सबसे बड़ी वजह एक तो यह कि इसमें कई सारे लाभकारी गुण मौजूद हैं और दूसरा इसकी खेती आसानी से की जा सकती है। आज हम आपको सहजन  (Sahjan farming) की खेती के बारे में बता रहे हैं। इस खेती को शुरू कर आप 6 लाख सालाना  (Sahjan farming) यानी 50 हजार रुपए एक माह तक कमा सकते हैं। ऐसे शुरू करें खेती इसके लिए आपको ज्यादा बड़ा जमीन का टुकड़ा नहीं चाहिए। इसकी खेती करने के 10 महीने बाद एक एकड़ में किसान एक लाख रुपये कमा सकते हैं।

सहजन  (Sahjan farming) एक मेडिसिनल प्लांट है। कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है। सहजन  (Sahjan farming) एक औषधी पौधा भी है। ऐसे पौधों की खेती के साथ इसकी मार्केटिंग और निर्यात भी करना आसान हो गया है। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सही तरीके से उगाई गई मेडिशनल क्रॉप की काफी डिमांड रहती है।