हर माह-एक वार्ड के संकल्प को अपनाकर सफ़ाई व्यवस्था को दरुस्त कर बनाया जाएगा आदर्श वार्ड

By adopting the resolution of one ward every month, the cleaning system will be made ideal ward

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में आज स्थानीय पंचायत समिति सभागार में व्यापार मंडल नूरपुर व जसूर के पदाधिकारियों, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड तथा नगर परिषद के अधिकारियों के साथ शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रचलन को रोकने, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने सम्बन्धी समस्याओं व उनके निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एसडीएम ने कहा कि आज दुनिया के आगे प्लास्टिक प्रदूषण बहुत गंभीर समस्या बन चुकी है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी लोगों को अपनी जिम्मेवारी समझने के साथ इसके प्रचलन को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रचलन को रोकने तथा सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हर माह-एक वार्ड संकल्प के साथ एक विशेष मुहिम शुरू की जाएगी। जिसके तहत एक वार्ड का चयन कर घरों से कूड़ा एकत्रित करने के साथ लोगों को गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने तथा अपने घरों का कूड़ा वार्ड के लिए नियुक्त सफाई कर्मी को देने बारे जागरूक किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त उस वार्ड को पूरी तरह कचरा मुक्त बना कर आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि अन्य वार्डों के लोगों को भी अपने आस-पास सफाई व्यवस्था बनाये रखने की प्रेरणा मिल सके। उन्होंने शहर में ट्रैफिक सम्बंधित समस्याओं के बारे में बात करते हुए कहा कि नूरपुर बाज़ार में हर दिन लगने वाले जाम से निपटने के लिए पुरानी वन -वे ट्रैफिक व्यवस्था के नियम को सख़्ती से लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर में नगर परिषद की पार्किंग के बेहतर इस्तेमाल के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः पर्यटन को बढ़ावा देने में परस्पर सहयोग करेंगे हिमाचल व गोवा

उन्होंने फोरलेन निर्माण कार्य के चलते जसूर बाजार में ट्रैफिक एवम पार्किंग सम्बन्धी समस्या पर बोलते हुए कहा कि इसके शीघ्र निपटारे हेतु सम्बंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य के चलते उड़ने वाली धूल की समस्या को रोकने के लिए दिन में दो बार पानी का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए गए है। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने भी अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए जिन पर एसडीएम ने उन पर पूरी तरह गौर करने का भरोसा दिया।

नायब तहसीलदार (अंडर ट्रेनिंग) सुरजीत गुलेरिया, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ राहुल शर्मा, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार, नूरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी सूरी, जसूर मार्किट वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ. चंद्रेश्वर गुप्ता, वाईस चेयरमैन राकेश भारती, व्यापार मंडल के कार्यकारीअध्यक्ष राजीव महाजन सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।