पॉलीथीन का प्रयोग तथा भंडारण करने पर होगी कानूनी कार्रवाई : अनिल भारद्वाज

विनय महाजन। नूरपुर

एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा है कि सब्ज़ी मंडी के साथ-साथ कुछ दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन का धड़ल्ले से इस्तेमाल करने की खबरें प्रशासन को मिल रही हैं। उन्होंने सब्ज़ी मंडी के आढ़तियों सहित सभी दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलीथीन सहित किसी भी प्रकार के पॉलिथीन का प्रयोग व भंडारण अपनी दुकानों में नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने के लिए प्रशासन तथा पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है, जो भी दुकानदार पॉलिथीन का प्रयोग अथवा भंडारण करते हुए पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने कहा कि प्लास्टिक के कारण हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है। वहीं, इससे हमारे स्वास्थ्य व कृषि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का नैतिक व सामाजिक दायित्व है। उन्होंने नूरपुर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा घरों में एकत्रित होने वाले कूड़ा-कर्कट को चिन्हित स्थानों पर ही इकठ्ठा करने का भी आग्रह किया है।