खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में कन्या विद्यालय की छात्राओं का दबदबा

एमसी शर्मा। नादौन

हाल ही में संपन्न हुए खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की छात्राओं ने विज्ञान अध्यापक विपन कुमार की अगुवाई में अभूतपूर्व प्रदर्शन करके 5 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान झटका। विदित रहे कि पिछले वर्षों में लगातार कोरोना महामारी के चलते बच्चे घरों में रहकर ही ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन कर रहे थे, फिर भी विज्ञान अध्यापक और छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के तीन वर्ग किए गए थे, जिसमें जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग और सीनियर सेकेंडरी वर्ग सम्मिलित था।

यह भी देखें : नालागढ़ अस्पताल में शुरू हुआ ट्रॉमा सेंटर के भवन का कार्य, लंबे समय से लोगों की थी मांग

कन्या विद्यालय के जूनियर वर्ग में कक्षा सातवीं की अंशिका ने एक्टिविटी कॉर्नर में प्रथम और आठवीं कक्षा की वंशिका वशिष्ठ व तन्वी ठाकुर ने क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में दसवीं कक्षा की रिमझिम ने एक्टिविटी कार्नर में प्रथम और दसवीं कक्षा की ही तन्वी व खुशबू ने क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सीनियर सेकेंडरी वर्ग में 12वीं कक्षा की कृति ने एक्टिविटी कॉर्नर में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय और अध्यापकों को गौरवान्वित किया।

इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने सभी छात्राओं, अभिभावकों सहित समस्त स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई दी तथा विपन कुमार, सुजाता शर्मा, विजय कुमार सोनी, रविंद्र कुमार व रमन कुमार आदि विज्ञान अध्यापकों को विशेष बधाई दी। इसके साथ ही अग्रिम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्तम प्रदर्शन करने हेतु छात्राओं को प्रेरित व प्रोत्साहित किया।