प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानो को डीनोटीफाई कर, बच्चों के भविष्य से किया खिलवाड़ः वीरेंद्र कंवर

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की पूर्व की ज्यराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश में एक हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान खोले गए थे। उनमें से सुक्खू सरकार ने आते ही बहुत सारे शिक्षण संस्थानो को बंद करवाकर बच्चों के भविष्य से बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है। यह बात प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश में रहें मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं में प्रेस वार्ता के माध्यम से कही है। उन्होंने कहा की सुक्खू सरकार ने अभी हाल में ही मंडी विश्वविद्यालय में जो 80 से ज्यादा संस्थाएं भाजपा के समय शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ेंः 25 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा: बिंदल

उन्हें भी डीनोटीफाई कर दिया जो की बच्चों के भविष्य से भारी खिलवाड़ है। उन्होंने कहा की शिक्षण संस्थाओं के अलावा वर्तमान की सुक्खू सरकार ने भाजपा के समय खोले गए कई हॉस्पिटल पशु ओषधालय व अन्य कई संस्थानों को केवल व केवल राजनीतिक द्वेष पर बंद करवा दिया जो प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है, जिसे भारतीय जनता पार्टी सहन नही करेगी । उन्होंने सरकार से जल्दी बंद पड़े संस्थानों को खोलने की गुहार लगाई है ।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें