जयराम कैबिनेट की बैठक शुरू, महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जयराम मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हंै, जिसमे हिमाचल में स्कूलों को खोलने और कॉलेज के फस्र्ट और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला हो सकता है। बैठक में कई एजेंडों पर मंथन होगा। उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर सस्ता राशन मुहैया कराने के लिए 50 राशनकार्डों पर भी डिपो खोलने और प्याज की आसमान छूतीं कीमतों पर मंथन किया जाएगा। सरकार डिपो में भी आलू और प्याज बेचने पर विचार कर रही है। सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे 2,555 एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार देने और जनवरी से लंबित वेतन को जारी करना , आउटसोर्स पर नियुक्त 1300 कंप्यूटर शिक्षकों को अप्रैल 2020 से मानदेय में दस फीसदी वेतन बढ़ोतरी निजी स्कूलों की फीस में अन्य फंड शामिल करना जैसे मुद्दों पर सरकार फैसले दे सकती है।