मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, प्रदेश सचिवालय में हो रही बैठक

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
बैठक में बरसात के कारण आई आपदा को लेकर प्रमुखता से चर्चा होगी। इसके तहत सरकार आपदा से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अहम निर्णय ले सकती है। पूरे हिमाचल प्रदेश को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया हैए जिस कारण राज्य सरकार अधिक बजटीय प्रबंध जुटाने का प्रयास कर रही है। आपदा को देखते हुए बड़ी मशीनरी की खरीद की भी अनुमति भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः मंडी में आसमान से बरसा कहर कई परिवारों को दे गया गहरा जख्म

प्रदेश सरकार की ओर से ई.टैक्सी खरीद और नई खनन नीति को स्वीकृति प्राप्त हो सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक में समूचे राज्य में प्राकृतिक आपदा और बाढ़ के कारण हुए नुकसान को लेकर चर्चा होगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से पांच से आठ बैठकों का सुझाव जुलाई माह के पहले सप्ताह में सरकार को भेजा था।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें