जयराम कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं अहम फैसले

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राज्य सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसमें कोरोना की स्थिति की समीक्षा होगी और कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। चार जिलों में रात्रि कफ्र्यू को बढ़ाने या कम करने और सामाजिक समारोहों में लोगों की उपस्थिति को लेकर शर्त में ढील पर फैसला लिया जा सकता है।

प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर होने वाले 51 कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। अतिरिक्त मुख्य सचिवों के पदों को बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर सकती है। इसके अलावा और भी कई निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा बर्ड फ्लू की दस्तक को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।