कैंपस इंटरव्यू में आईटीआई शाहपुर के 11 युवकों को मिली नौकरी

बद्दी की इंडोरामा कंपनी ने किया चयन, 11000 रुपए सीटीसी सैलरी मिलेगी

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में मंगलवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में बद्दी की इंडोरामा कंपनी ने 11 नॉन आईटीआई और प्रशिक्षित आईटीआई युवकों को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है । कैंपस साक्षात्कार में कुल 52 अभ्यर्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर चयनित युवकों को कंपनी के अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए । चयनित युवक पहली मार्च तक बद्दी स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 11000 रुपए सीटीसी सैलरी दी जाएगी। दूसरे शब्दों में कहें तो पीएफ , ईएससीआई और बोनस कटने के बाद इन्हें 7766 ग्रॉस सैलेरी मिलेगी।

एक साल के बाद उनकी सैलरी में संशोधन भी किया जाएगा । इसके अलावा चयनित युवाओं को कंपनी यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज , सस्ती दर पर बस सुविधा , रहने के लिए कमरा और कैंटीन सुविधा देगी । उन्होंने बताया कि अन्य सभी सुविधाएं कंपनी नियमानुसार देगी । उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं । कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लने आए एचआर विभाग के सहायक प्रबंधक संदीप चौहान, विभागाध्यक्ष ( प्रोडक्शन ) धर्मेंद्र पटेल , सहायक प्रबंधक ( इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन ) अजीत मिश्रा और सहायक प्रबंधक ( मैकेनिकल ) शकुन राणा ने बताया कि यह एक पेट्रोकेमिकल कंपनी है, जिसमें मैनमेड फैब्रिक्स का निर्माण होता है । इंडोरामा के हमारे देश में 4 प्लांट्स हैं और बद्दी स्थित प्लांट में 300 के लगभग मैन पावर है । उन्होंने बताया कि आज हुए कैंपस साक्षात्कार में प्लस टू और विभिन्न व्यवसायों के कुल 52 अभ्यर्थियों ने भाग लिया , जिनमें से 11 नॉन आईटीआई और आईटीआई पास युवाओं का चयन हुआ है ।

उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को आगामी 1 मार्च को बद्दी स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा गया है । उन्होंने बताया कि सभी चयनित युवाओं को अपनी ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र , बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर कार्ड , पंचायत प्रधान ध्यान से चरित्र प्रमाण पत्र , मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट , कोरोना टेस्ट रिपोर्ट , 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र , पहले किसी कंपनी में काम किया हुआ है तो उसका अनुभव प्रमाण पत्र व रिलीविंग सर्टिफिकेट और बैंक डिटेल लाने को कहा है । इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक जगदीश रत्न , सुनील दत्त , महेश कुमार , और आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे ।

कैंपस इंटरव्यू में इन्हें मिली नौकरी

साहिल कुमार, अभिषेक, सतीश कुमार, नसीब सिंह , तानी , बृजमोहन, अंकुश कुमार , नूतन , गौरव, अभिषेक कुमार और नितिन धीमान को नौकरी मिली है।