नौकरी चाहिए तो आएं आईटीआई शाहपुर

रोपड़ की एसएमएल इसुजु लिमिटेड कंपनी 70 पदों के लिए लेगी कैंपस साक्षात्कार

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 10 मार्च को रोपड़ की एसएमएल इसुजु लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 70 आईटीआई वर्कमैन का चयन करेगी । वांछित व्यवसायों में इस वर्ष अपने अंतिम एग्जाम में अपीयर हुए प्रशिक्षु और आईटीआई पास युवा इस कैंपस साक्षात्कार में अपना भाग्य आजमा सकते हैं । यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में नौ विभिन्न व्यवसायों फिटर , वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रैक्टर मैकेनिक , डीजल मैकेनिक , ड्राइवर कम मकैनिक , मशीनिस्ट , इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और ऑटो इलेक्ट्रिशियन व्यवसायों के युवा भाग ले सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एसएमएल इसुजु लिमिटेड कंपनी के एचआर विभाग के मैनेजर जसविंद्र सिंह ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर रखा जाएगा , जिसकी एवज में इन्हें 419 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ग्रॉस सैलरी मिलेगी ।

इसके अलावा चयनित युवाओं को यह कंपनी यूनिफॉर्म , सेफ्टी शूज और पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंटस के अलावा सस्ती दर पर कैंटीन सुविधा उपलब्ध करवाएगी। आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र , रिज्यूम , आधार कार्ड , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र , बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाएं ।

श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड में 26 युवा चयनित

पथरेड़ी ( भिवाड़ी ) राजस्थान की श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड कंपनी ने कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 26 युवाओं को टैक्नीकल ट्रेनी के तौर पर नौकरी के लिए चयनित किया है । सभी चयनित युवा आगामी 15 मार्च को कंपनी के पथरेड़ी स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे । साथ ही ये युवा रुद्रपुर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रुद्रपुर से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मकैनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा भी हासिल करेंगे । चयनित उम्मीदवारों को तीन कार्यशील पारियों ( ए बी और सी ) के साथ संचालन में तैनात किया जाएगा।

इस अवसर पर सभी चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी वितरित किए गए। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर तरुण कुमार ने बताया कि सभी चयनित युवाओं को पहले बर्ष 7150 रुपये मासिक वजीफे के अलावा 100 प्रतिशत हाजऱिी होने पर 900 रुपये अटेंडेंस रिवॉर्ड , दूसरे वर्ष 7650 रुपये मासिक वजीफे के अलावा 100 प्रतिशत हाजऱिी होने पर 900 रुपये अटेंडेंस रिवॉर्ड और तीसरे वर्ष 8150 रुपये मासिक वजीफे के अलावा 100 प्रतिशत हाजिरी होने पर 900 रुपये अटेंडेंस रिवॉर्ड दिया जाएगा । इसके अलावा कंपनी चयनित युवाओं का आठ लाख रुपए ऐक्सीडैंटल इंश्योरेंस और दो लाख का मेडिकल इंश्योरेंस भी करवाएगी ।

छह सेमेस्टरज़ की सभी तरह की किताबों और स्टेशनरी का खर्चा भी कंपनी उठाएगी।इसके अलावा कंपनी रियायती दर पर कैंटीन और ट्रांसपोर्ट सुविधा भी देगी । साथ ही कंपनी अपने हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार सभी छुट्टियां भी देगी । उन्होंने बताया कि तीन वर्षों के बाद जहां इन्हें सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा दिया जाएगा , वहीं इन्हें तीन वर्ष का ही इंटर्नशिप प्रशिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र भी मिलेगा । कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार और ज्योति शर्मा ने बताया कि यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स जैसे पिस्टन , रिंग्ज़ , इंजन बॉल्वस व पिन्स का निर्माण करती है । उन्होंने बताया कि सभी चयनित युवा जहां पांच दिन कंपनी में आठ – आठ घंटे काम करेंगे , वहीं वे एक दिन 8 घंटे कॉलेज में पढ़ाई करेंगे ।

हरियाणा की कंपनी भी करेगी चयन

इस दिन एक और कंपनी इंडिया जापान लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड बावल हरियाणा ने भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त 9 युवाओं को भी नौकरी के लिए चयनित किया है । चयनित होने पर कंपनी इन्हें नीम ट्रेनी के आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में इन्हें 11000 रुपए मासिक वजीफा और 700 रुपए अटेंडेंस रिवॉर्ड मिलेगा । इसके अलावा रियायती दर पर कैंटीन सुविधा और अन्य सभी सुविधाएं कंपनी के नियम अनुसार मिलेंगी ।