भोटा सब तहसील को मिलेगा अपना भवन : बलदेव शर्मा

एसके शर्मा। बड़सर

बड़सर विधानसभा के तहत भोटा सब तहसील को अपना भवन नसीब होगा।भवन निर्माण के लिए विश्राम गृह भोटा के पास 5 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया हैं। भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित भवन निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया। सभी से विचार-विमर्श कर भूमि को चयनित कर लिया गया। बताते चलें प्रदेश सरकार ने सब तहसील भवन निर्माण के लिए 20 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है। भूमि चयनित करने के उपरांत टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

  • भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने अधिकारियों सहित किया स्थान का निरीक्षण
  • भोटा विश्राम गृह के पास पांच कनाल भूमि चयनित
  • सरकार ने मंज़ूर किए भवन निर्माण के लिए 20 लाख

सब तहसील क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस भवन के बनने से सुविधा होगी। यह स्थान भोटा बस अड्डे के बिल्कुल साथ में है। काम-काज से आये लोगों को पहुंचने में भी सुविधा रहेगी।भूमि निरीक्षण के दौरान जिला परिषद राजेश कुमार (मांगा), नायब तहसीलदार रमेश शर्मा, संबंधित क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भूमि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। बलदेव शर्मा ने कहा 20 लाख रुपए की राशि भवन निर्माण के लिए ज़िलाधीश हमीरपुर के पास जमा है। सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के उपरांत विश्राम गृह के पास 5 कनाल भूमि चयनित कर ली है।

अब जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। नायब तहसीलदार रमेश शर्मा ने कहा भवन निर्माण की भूमि चयन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा सहित पंचायतों के जन प्रतिनिधि आए थे। राशि मंजूर हो चुकी है।

भवन निर्माण का नक्शा तैयार किया जाएगा व आगामी कारवाई जल्द शुरू कर दी जाएगी। इस सब तहसील के अंतर्गत 8 पटवार सर्कल है। इस अवसर पर अशोक, राज कुमार, विनोद कतना, अश्वनी, पंकज, रमेश, पवन, चंद्र शेखर, दीपक चौहान, महेंद्र व ग्राम केंद्रों अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।