JOA IT के स्क्रीनिंग टेस्ट में नकल करते पकड़ा अभ्यार्थि, दो गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आयोजित जूनियर एसिस्टेंट आफिसर (जेओए) आईटी पोस्ट कोड 939 स्क्रीनिंग टेस्ट में एक अभ्यार्थी द्वारा नकल करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला मंडी जिले के प्रतिष्ठित महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज में सामने आया है। जहां परीक्षा केंद्र में स्क्रीनिंग टेस्ट दे रहे एक अभ्यार्थी पर नकल करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

लेकिन तीन घंटे की जेओए परीक्षा में किसी भी अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होने के बावजूद भी आरोपी द्वारा बीमारी के कारण शौचालय जाने का बहाना बनाकर वापसी पर अपने साथ परीक्षा केंद्र में नकल लाने से कॉलेज प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश, डीएसपी दिनेश कुमार और पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में अभी पुलिस की जांच के तार  आगे से जुड़ने से एक बड़े नकल रैकेट का भांडाफोड़ होने के साथ अन्य कई लोगों पर गाज गिर सकती है।
हिमाचल प्रदेश में जेओए के 300 पदों के लिए लगभग सवा लाख अभ्यर्थियों ने रविवार को परीक्षा दी है। वहीं महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर में परीक्षा के दौरान नकल करते हुए युवक के पकड़े जाने से परीक्षा के आयोजन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इस लिखित परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 300 पदों की भर्ती की जानी है। इसके तहत प्रदेश के 12 विभागों में पद भरे जाएंगे।
मामले पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एमएलएसएम सुंदरनगर कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को परीक्षा के दौरान एक अभ्यार्थी द्वारा नकल करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामले में पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के आधार पर रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मामले में एमएलएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी कौशल ने कहा कि जेओए (आईटी) परीक्षा के लिए कॉलेज में दो सेंटर बनाए गए थे। प्रत्येक सेंटर में 340 अभ्यार्थीयों के परीक्षा देने का इंतजाम किया गया था। लेकिन परीक्षा के दौरान सेंटर-1 के कमरा नंबर- 206 में एक अभ्यर्थी द्वारा नकल करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत प्रशासन और पुलिस विभाग को दे दी गई है।